उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री का कहना है कि राजकीय कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए छात्रों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी।
education minister arvind pandey
नैनीताल, [जेएनएन]: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रामगढ़ क्षेत्र के प्यूड़ा वासियों को सौगात दी है। शिक्षा मंत्री ने यहां राजकीय इंटर कॉलेज के लिए 27 लाख की लागत से निर्मित शिक्षा भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की बात कही।
नैनीताल जिले के प्यूड़ा में विद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत विद्यालायों में आधुनिकतम शिक्षा भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं दी जाने के लिए जहां शिक्षा भवन बनाए जा रहे हैं, तो वहीं पेयजल, शौचालय के साथ ही माध्याहन भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिकता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विद्यालयों में संबंधित विधायक के सहयोग से विधायक निधि द्वारा फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है। अक्षय पात्र योजना का प्रसार पर्वतीय क्षेत्रों में भी किया जायेगा। अब विद्यालयों में अध्यापकों की उपलब्धता के लिए गेस्ट टीचर भी रखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है और इसमें क्षेत्र की शतप्रतिशत बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ा जा रहा है।
वहीं शिक्षा मंत्री के अनुसार प्रत्येक स्कूल में बुक बैंक की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। सभी विद्यालयों में एनसीआइआरटी की पुस्तकों को भी अनिवार्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति की शिक्षा के लिए एक और एकलव्य आदर्श विद्यालय स्थापित किया जाएगा। साथ ही सरकार द्वारा पलायन रोकने के लिए आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों की स्थापना का फैसला लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पहले दस स्थानों पर आने वाले 18-18 छात्रों को दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार दिए जाने का भी फैसला लिया गया है।
Comments
Post a Comment