सर्व शिक्षा अभियान में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, यूं हुआ खुलासा
उत्तराखंड के उद्यमसिंह नगर, हरिद्वार समेत कुछ जिलों में सुनियोजित ढंग से सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) में नौकरी दिलाने को लेकर फर्जीवाड़ा चल रहा है। बकायदा नौकरी दिलाने वाले विज्ञापन छापे जा रहे हैं। रविवार को यह मामला शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे तक पहुंचा। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर एसएसए के एपीडी डॉ. मुकुल कुमार सती ने तत्काल जांच बिठा दी है। सभी जिला परियोजना अधिकारियों को ऐसे तत्वों के पकड़ में आने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे सामने आया मामला
रविवार को शिक्षा मंत्री को फोन पर कुछ लोगों ने सर्व शिक्षा के तहत नौकरी के विज्ञापनों की सूचना दी। बताया गया, एक खास रणनीति के तहत क्षेत्र में प्रचारित किया जा रहा है कि एसएसए में ब्लॉक से राज्य स्तर तक चतुर्थ श्रेणी, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखाकार आदि पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। जबकि हकीकत यह है कि एसएसए में न तो पद रिक्त हैं और न अभी कोई भर्ती होनी है। शिक्षा मंत्री ने तत्काल इस मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को मामले की पड़ताल को कहा। मामला एसएसए से जुड़ा होने की वजह से कुंवर ने एसएसए के एपीडी डॉ. सती को कार्रवाई के निर्देश दिए।
रविवार को शिक्षा मंत्री को फोन पर कुछ लोगों ने सर्व शिक्षा के तहत नौकरी के विज्ञापनों की सूचना दी। बताया गया, एक खास रणनीति के तहत क्षेत्र में प्रचारित किया जा रहा है कि एसएसए में ब्लॉक से राज्य स्तर तक चतुर्थ श्रेणी, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखाकार आदि पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। जबकि हकीकत यह है कि एसएसए में न तो पद रिक्त हैं और न अभी कोई भर्ती होनी है। शिक्षा मंत्री ने तत्काल इस मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को मामले की पड़ताल को कहा। मामला एसएसए से जुड़ा होने की वजह से कुंवर ने एसएसए के एपीडी डॉ. सती को कार्रवाई के निर्देश दिए।
एफआईआर दर्ज कराई जाएगी : शिक्षा मंत्री
विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि भ्रष्टाचार और नौकरियों में फर्जीवाड़े को मैं किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करूंगा। यदि कोई व्यक्ति भर्ती का दुष्प्रचार करता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। अफसरों को कार्रवाई के लिए कड़े आदेश दिए गए हैं।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि भ्रष्टाचार और नौकरियों में फर्जीवाड़े को मैं किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करूंगा। यदि कोई व्यक्ति भर्ती का दुष्प्रचार करता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। अफसरों को कार्रवाई के लिए कड़े आदेश दिए गए हैं।
अधिकारियों को अलर्ट किया गया है : सती
एसएसए के एपीडी मुकुल कुमार सती ने कहा है कि यूएसनगर के जिला परियोजना अधिकारी से मामले में रिपोर्ट मांगी है। बाकी जिलों को अलर्ट कर दिया है। वर्तमान में एसएसए में किसी पद पर भर्ती नहीं हो रही है। जो भ्रामक प्रचार कर ठगने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर होगी।
एसएसए के एपीडी मुकुल कुमार सती ने कहा है कि यूएसनगर के जिला परियोजना अधिकारी से मामले में रिपोर्ट मांगी है। बाकी जिलों को अलर्ट कर दिया है। वर्तमान में एसएसए में किसी पद पर भर्ती नहीं हो रही है। जो भ्रामक प्रचार कर ठगने का प्रयास कर रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर होगी।
पहले भी हो चुकी हैं फर्जी नियुक्तियां
शिक्षा विभाग में नौकरियों के फर्जीवाड़े का खेल लंबे समय से चल रहा है। पिछले साल दो साल में 78 ऐसे शिक्षक पकड़े जा चुके हैं, जिनके शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी थे। इनमें 34 को बर्खास्त किया जा चुका है। जबकि 20 के खिलाफ अभी जांच जारी है। प्रमाणपत्रों के फर्जीवाड़े को देखते हुए शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की सीबीआई अथवा विजिलेंस से जांच कराने की सिफारिश सरकार से कर चुका है।
शिक्षा विभाग में नौकरियों के फर्जीवाड़े का खेल लंबे समय से चल रहा है। पिछले साल दो साल में 78 ऐसे शिक्षक पकड़े जा चुके हैं, जिनके शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी थे। इनमें 34 को बर्खास्त किया जा चुका है। जबकि 20 के खिलाफ अभी जांच जारी है। प्रमाणपत्रों के फर्जीवाड़े को देखते हुए शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की सीबीआई अथवा विजिलेंस से जांच कराने की सिफारिश सरकार से कर चुका है।
Comments
Post a Comment